ग्राम छिंदौला में लगाया गया जन चौपाल,पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार ग्राम स्तर पर चलाया जा रहा विशेष अभियान,महिला संबंधी अपराध नियंत्रण हेतु महिला थाना प्रभारी ने लगाया जन चौपाल
संवाददाता – प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद – छत्तीसगढ़ राज्य में महिलाओं पर घटित अपराधों पर रोक लगाने के लिए पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक गांव में जन चौपाल लगा कर लोगों को जागरूक करने तथा लोगों की समस्या का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है, इसी निर्देश के तारतम्य में जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा ग्राम स्तर में अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिंदौला में जाकर थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अभियान में ग्राम छिंदौला के लोग व्यापक संख्या में उपस्थित रहे। जिला गरियाबंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर द्वारा वहाँ उपस्थित लोगों से ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, अनैतिक क्रियाकलापों, बाल विवाह, टोनही प्रताड़ना, अंधविश्वास आदि सामाजिक बुराइयों बचने तथा समाज मे व्याप्त नशा, जुआ, सट्टा एवं महिला अत्याचार आदि गतिविधियों के संबंध में तत्काल थाना को सूचित करने के संबंध में बताया गया। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।