चूल्हा चलाकर बढते मंहगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन,गैस टंकी को महिला कांग्रेस सर पर रखकर निकाली रैली
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – जिला महिला कांंग्रेस ने आज कलेक्टोरेट के समाने बैठकर बढते पेट्रोल डीजल और रसोई गैस सहित तीन कृषि बीव को वापस लेने के विरोध मे केन्द्र के भाजपा नरेंद्र मोदी.के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किया ।
दरअसल प्रदेश महिला कांंग्रेस के अव्हान मे राजनांदगांव जिला महिला कांंग्रेस के महिला जिला अध्यक्ष रामछत्री चंद्रवंशी ने सभी ब्लॉक और शहर कांंग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राजनांदगांव जिला मुख्यालय पहुचकर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने फ्लाईओवर के नीधे बैठकर केन्द्र मे नरेंद्र मोदी के भाजपा सरकार पर बढते डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के कीमत मे बढोत्तरी के साथ तीन कृषि बील को लेकर धरना प्रदर्शन किया वही महंगाई ने आम आदमी के कमर तोड रही गैस सलेंडर के कीमत लगातार बढ रही है जिस पर महिला कांंग्रेस ने चूल्हा जलाकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते गैस टंकी को सर पर रखकर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौपा।वही पेट्रोल डीजल के साथ रसोई गैस के बढते कीमत पर कांंग्रेस के महिलाओं का कहना है की जब केन्द्र मे कांंग्रेस की सरकार थी तब पेट्रोल डीजल के साथ गैस की कीमत कम थी परंतु जब से केन्द्र मे भाजपा की सरकार आई है तब से दिन ब दिन पेट्रोल डीजल और गैस की कीमत बढ रही है जिससे आम आदमी की कमर तोड दी है और लगातार महिला कांंग्रेस बढते कीमत के लिए विरोध प्रदर्शन करते रहने की चेतावनी केन्द्र सरकार को दी है।