VIDEO: अम्बेडकर अस्पताल में टेक्निशायन और जेल प्रहरी के बीच झड़प, आक्रोशित डॉक्टरो ने पुलिस चौकी का किया घेराव
रायपुर। जेल प्रहरी ने अम्बेडकर अस्पताल में टेक्निशायन के साथ की मारपीट की खबर सामने आ रही हैं। वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया हैं।
बता दें, जेल प्रहरी शत्रुघ्न राव ने टेक्निशायन से मारपीट की हैं। दरअसल दंतेवाड़ा से बीमार कैदी की जांच कराने जेल प्रहरी अम्बेडकर अस्पताल लाया था और जांच में देरी करने की बात पर हुए विवाद के बाद मारपीट हुई है।
मामले के बाद आक्रोशित डॉक्टरो ने अंबेडकर अस्पताल पुलिस चौकी का घेराव किया है। जेल प्रहरी को हिरासत में लेकर मौदहापारा थाना पुलिस पहुंची हैं।
फिलहाल मारपीट की घटना के बाद रायपुर पुलिस और अस्पताल प्रबंधन के बीच बातचीत हो रही है। बैठक में डीन डॉ विष्णु दत्त,एएसपी सिटी लखन पटले, सीएसपी आंजनेय वार्ष्णेय,सहित अस्पताल और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं।