December 23, 2024

VIDEO: स्वास्थ्य अधिकारी ने तलवार से काटा केक, मनाया अपना जन्मदिन… वीडियो वायरल

0
IMG_20210218_152357

देवास(मध्यप्रदेश)। देवास नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वे नगर निगम के कार्यालय में तलवार से केट काटकर जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो :

https://youtu.be/69gwz4_fBj4

दरअसल, 18 फरवरी के स्वास्थ्य अधिकारी केलकर का जन्मदिन था। कार्यालय में सभी साथियों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के उत्साह में केक बुलवाया गया। अधिकारी के पहले माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। बधाई दी गई। इसके बाद अधिकारी ने तलवार से केट काटा। तलवार से ही केक के टुकडे कर साथियों का मुंह मीठा करवाया गया।

बता दें, जन्मदिन के कुछ मिनटों के बाद इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। पूरे मामले में स्वास्थ्य अधिकारी केलकर का कहना है कि साथी के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया। साथियों ने केक काटने के लिए कहा था तो काट दिया। बताया जा रहा है कि केलकर इस माह रिटायर्ड होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed