VIDEO: बिलासपुर से राजनांदगांव जा रही ट्रक से 30 लाख की राजश्री पान मसाला की लूट, मामला सीसीटीवी में कैद
बेमेतरा। मामला बेमेतरा थाना के ग्राम देवरबीजाबक है बिलासपुर से राजनांदगांव जा रहे ट्रक से 30 लाख की राजश्री पान मसाला की लूट हो गई है।
बता दें, इनोवा सवार लोगों ने ट्रक का पीछा कर ट्रक रुकवाया फिर ड्राइवर के साथ मारपीट कर 30 लाख का राजश्री गुटका लूट कर फरार हो गए हैं। वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके तहत पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।