VIDEO: कर्मचारियों को मंत्रालय ले जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 घायल… मचा हड़कंप
रायपुर। कर्मचारियों को मंत्रालय ले जा रही बस सड़क दुर्घटना का शिकार हुई है। बता दें, कर्मचारियों को मंत्रालय ले जा रही बस को ट्रक ने टक्कर मेरी जिससे एक कर्मचारी को चोटे आई हैं वहीं घटना के बाद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना रिंग रोड नंबर 1 कुशालपुर चंगोरा भाठा चौक में हुआ हैं जहाँ राइट साइड से एक ट्रक ने बस को टक्कर मारी हैं। घटना के बाद सड़क पर लगा लंबा जाम लगा लग गया हैं। गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ अन्यथा बस में लगभग 40 से अधिक कर्मचारी सवार थे।