December 24, 2024

शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर श्रद्धांजलि के बाद बस्तर आईजी एसपी ने दिया कांधा नम आंखों से दी विदाई

0
IMG_20210208_133211_copy_1024x552

संवाददाता –  विजय पचौरी


जगदलपुर – छत्तीसगढ़  बस्तर में चलाए जा रहे हैं नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर जिले के तरेम के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए बम की चपेट में STF का जवान मोहन सिंह नग शहीद हो गए थे बस्तर में नक्सलियों के विरुद्ध एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है ।

https://youtu.be/hwohn7-_qeQ

इसी अभियान पर कल भी जवानों को निकाला गया था सर्चिंग कर वापसी लौट रहे STF के जवान मोहन सिंह का पैर बम की चपेट में आ गया और वह बुरी तरह से घायल हो गए थे इन्हें प्रथम उपचार दिया गया बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान मोहन सिंह शहीद हो गए आज शहीद जवान के पार्थिक शरीर को जगदलपुर के पुलिस लाइन में लाया गया जहां शहीद जवान मोहन सिंह नग को गार्ड ऑफ ऑनर श्रद्धांजलि दी गई बस्तर आईजी सुंदर राज पी पुलिस अधीक्षक दीपक झा सीआरपीएफ के आला अधिकारी सहित पुलिस के जवान और कांग्रेसी नेता बीजेपी नेता सभी ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की शहीद जवान के पार्थिव शरीर को  ग्रह ग्राम कोंडागांव जिले के बड़े डोंगर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed