December 24, 2024

Viral Video: शादी में फोटोशूट के दौरान दूल्हे ने कैमरामैन को जड़ दिया थप्पड़, हंसते-हसंते स्टेज पर लोटी दुल्हन… देखें विडियो

0
cats

भूपेश एक्स्प्रेस। शादियों के दौरान अक्सर दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कई बार कुछ ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जो काफी मजेदार होते हैं और उन्हें देखकर हम हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। ऐसा ही शादी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक ही नहीं पाएंगे. यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो एक सामान्य शादी के दौरान का है, जब स्टेज पर कैमरामैन दूल्हा-दुल्हन की फोटो ले रहा था।

https://twitter.com/Ease2Ease/status/1357675009905291264?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1357675009905291264%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fzara-hatke%2Fduring-the-wedding-photoshoot-the-groom-slaps-the-cameraman-then-the-bride-lies-on-the-stage-laughing-watch-funny-video-2364518

फोटोशूट के दौरान फोटोग्राफर दुल्हन के नजदीक आकर उसके चेहरे को पकड़कर पोज बताने लगा, तभी बगल में खड़े दूल्हे को फोटोग्राफर के ऊपर गुस्सा आ गया और उसने फोटोग्राफर को एक जोर का थप्पड़ जड़ दिया. इतने में दुल्हन जोर-जोर से हंसने लगी और हंसते-हसंते वह इस कदर लोटपोट हो गई कि स्टेज पर ही गिर गई और लगातार हंसती ही रही. वीडियो में दुल्हन को इस तरह हंसते हुए देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *