ठेकेदार ने दो बच्चों की जान ली फिर की खुदकुशी, आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में कांग्रेस विधायक का साला….
फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट के नारायण नगर में नौजवान ठेकेदार कर्ण कटारिया ने पत्नी और दो बच्चों को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली थी। अब इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस विधायक के साले व मुक्तसर निवासी डिंपी विनायक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा 306 आईपीसी के तहत केस दर्जकर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
बता दें, पुलिस ने यह केस मृतक ठेकेदार कर्ण कटारिया के सुसाइड नोट और उसके भाई अंकित कटारिया के बयान के आधार पर दर्ज किया है। बता दें कि कर्ण कटारिया व उसके दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि उसकी पत्नी शीनम कटारिया को लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।