45 साल के अधेड़ ने 6 साल की मासूम को बनाया हवस का शिकार, खाजानी देकर करता था दुष्कर्म
संवाददात : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला के गातापार थाना क्षेत्र के ग्राम मुढीपार मे 4 फरवरी को नाबालिग पीडिता और उसकी सहेली आरोपी नकुल निषाद के घर मे खेल रही थी उसी समय आरोपी द्धारा पीडित के सहेली को घर से बाहर भेज नाबालिग से दुष्कर्म कर नड्डा और पैसा देकर भेज दिया।
बता दें, आरोपी पीड़िता को खौव्वा दूंगा कहकर अपने घर बुलाता था और दुष्कर्म को अंजाम देकर कहता था- किसी को मत बताना मै तुम्हे रोज खौव्वा दूंगा। इसी बीच पीडिता की माँ ने जब नाबालिग से पूछा की तुम्हारे पेशाब करने वाले जगह मे दर्द होता है तो वह बोली की कल दर्द हो रहा था, आज नही हो रहा है और पूरे घटना की जानकारी बताई।
उक्त घटना के संबंध में तत्काल 5 फरवरी को लिखित आवेदन पेश करने पर थाना गातापार में अपराध क्रमांक 11/ 2021 धारा 376 ,376एबी ,376 ई भावदि 5 एल 5 एम ,6 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया और विवेचना के आरोपी के ग्राम मुढीपार जाकर दुष्कर्म के आरोपी 45 वर्षीय नकूल निषाद को गिरफ्तार कर न्यायिक ज्यूडिशियल रिमांड मे भेजने मे.कामयाबी हासिल की है।