December 24, 2024

VIDEO: जंगल विहीन जिले में जंगली सूअर का हमला, एक दंपत्ति गंभीर रूप से घायल… इलाके में फैली सनसनी

0
index-horz

संवाददाता – सूरज सिन्हा

बेमेतरा। बेमेतरा जिले के नादघाट थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नगधा में उस वक्त सनसनी फैल गया जब गांव के पास खेत में ही काम करने गए पति-पत्नी पर एक जंगली सूअर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।

https://youtu.be/CuoZeG7CzZ4

बताया जा रहा है कि ग्रामीण माधव प्रसाद जायसवाल अपनी पत्नी लता जायसवाल के साथ गांव के पास में ही तीवरा के खेत में काम करने गया था इसी दौरान अचानक से जंगली सूअर आ गया और उन पर हम ब्लॉक कर दें जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए पति-पत्नी की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे और सूअर को वहां से भगाया गया । जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में निजी वाहन से इलाज के लिए बिलासपुर रिफर कर दिया गया है ।

आपको बता दें, बेमेतरा जिला वन विहीन जिले में आता है जहाँ कोई भी जंगल नही है। ऐसे में जंगली सूअर के द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने से आसपास के क्षेत्रों में भी सनसनी फैल गया है। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा संबंधित थाने और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed