VIDEO: जंगल विहीन जिले में जंगली सूअर का हमला, एक दंपत्ति गंभीर रूप से घायल… इलाके में फैली सनसनी
संवाददाता – सूरज सिन्हा
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के नादघाट थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नगधा में उस वक्त सनसनी फैल गया जब गांव के पास खेत में ही काम करने गए पति-पत्नी पर एक जंगली सूअर ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया ।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण माधव प्रसाद जायसवाल अपनी पत्नी लता जायसवाल के साथ गांव के पास में ही तीवरा के खेत में काम करने गया था इसी दौरान अचानक से जंगली सूअर आ गया और उन पर हम ब्लॉक कर दें जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए पति-पत्नी की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे और सूअर को वहां से भगाया गया । जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में निजी वाहन से इलाज के लिए बिलासपुर रिफर कर दिया गया है ।
आपको बता दें, बेमेतरा जिला वन विहीन जिले में आता है जहाँ कोई भी जंगल नही है। ऐसे में जंगली सूअर के द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने से आसपास के क्षेत्रों में भी सनसनी फैल गया है। हालांकि ग्रामीणों के द्वारा संबंधित थाने और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है।