हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने दी पुलिस को खुलेआम चुनौती, कहा- मुझे तो भगवान भी नहीं पकड़ सकते… जानें पूरा मामला
मुंबई| हिस्ट्रीशीटर की चुनौती भरी फिल्में तो आपने देखि ही होंगी, लेकिन महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल, यहां रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर ने मुंबई पुलिस को खुलेआम चुनौती दी कि उसे तो भगवान भी नहीं पकड़ सकते। पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकार और कुछ ही दिनों में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद बदमाश ने कहा कि भगवान तो मुझे नहीं पकड़ पाते, लेकिन मैं पुलिसवालों को भूल गया था।
आपको बता दें की, मुंबई के पोवई इलाके में रहने वाला पप्पू हरिश्चंद्र उर्फ खोपड़ी हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ मुंबई के पोवई, साकी नाका, एमआईडीसी और आरे समेत कई पुलिस थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं। वह साल 2013 से लापता चल रहा था।
बताया जा रहा है कि आरे थाना पुलिस को मुखबिर से खोपड़ी के आने की सूचना मिली। मुखबिर ने संदेश में लिखा था कि मुझे भगवान तो नहीं पकड़ सकते, लेकिन पुलिसवालों को भूल गया। पुलिस उपनिरीक्षक उल्हास खोलम ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को चुनौती दी थी। ऐसे में मुखबिर से सूचना मिलते ही उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने खुद कहा कि मुझे तो भगवान भी नहीं पकड़ पाते, लेकिन मैं पुलिसवालों को भूल गया था।
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर ने बताया था कि खोपड़ी रॉयल पाम इलाके में डकैती डालने की योजना बना रहा था। ऐसे में उसे पकड़ने के लिए पुलिसवालों को सादी वर्दी में तैनात किया गया। जब उसे पकड़ा गया तो उसके कब्जे से देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए। खोपड़ी के खिलाफ आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरे पुलिस का कहना है कि आरोपी को मुंबई के उन सभी थानों के हवाले भी किया जाएगा, जहां-जहां उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।