December 23, 2024

सफलता की कहानी: जिला अस्पताल के इतिहास की पहली बार की गई ENT सर्जरी, डॉ नीति वर्मा ने धुलखाती उपकरणों को तैयार कर की सफल सर्जरी

0
cats

रायपुर। जिला अस्पताल पंडरी रायपुर में आज पहली बार ENT सर्जरी की गई। जिसके श्रेय डॉ नीति वर्मा (MS ,ENT ) को जाता हैं। बात दें, डॉ नीति वर्मा पिछले 3 महीनों से जिला अस्पताल रायपुर में पोस्टेड हैं और उनके अथक प्रयासों के बाद ही यह सम्भव हो पाया हैं।

उन्होने आपरेशन थिएटर को रेडी करवाने से लेकर, ड्रेसर, OT TECHNITION और धुलखाती उपकरणों को तैयार कर सर्जरी किया जो की आसान नही था। आपको बता दें, डॉ नीति वर्मा 3 साल मेकाहारा के कैंसर सर्जरी विभाग में काम कर चुकी है और आगे की योजना जिला अस्पताल रायपुर में ENT सर्जरी को रेगुलर बेसिस पर करने और कैंसर सर्जरी शुरू करने के लिए आगे आई हैं।

पीड़िता(मरीज) को लंबे समय से कान से मवाद आने की शिकायत थी जिसका सफल आपरेशन किया गया। वर्तमान समय मे आवश्यकता से अधिक कागजी कामो के चलते लोग मेकाहारा जाने से कतराते है लेकिन डॉ नीति वर्मा के आने के बाद जिला अस्पताल रायपुर में ENT की ओपीडी भी बढ़ी है और आगे भी नि:शुल्क सर्जरी से आमजन को लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed