VIDEO: जिला किसान संघ ने नेशनल हाईवे पर किया चक्का जाम, पुलिस प्रशासन ने भी की तगड़ी व्यवस्था
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला किसान संघ आज कृषि बील के विरोध मे नेशनल हाईवे पार्रीनाला के पास चक्काजाम पर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किसान बिल को वापस लेने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम किया।
केन्द्रसरकार के किसानो के लिए कृषि बिल लाया जिसके बाद किसान इस किसान बील और काला बील के विरोध मे पंजाब और हरियाणा के किसानो सहित पूरे देश.के किसान लगातार किसान बील वापस लेने.की मांग कर रहे है और 73 दिनो से देश की राजधानी मे धरना प्रदर्शन ,ट्रैक्टर रैली जैसे कई तरह के आंदोलन केन्द्र सरकार के खिलाफ कर रही है वही इस आंदोलन मे लगभग 200 से अधिक किसानो की मौत हो चूकी है लेकिन अभी तक किसी.तरह की कृषि बील.पर किसान और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात या बील पर किसी तरह से किसानों से चर्चा नही हुई और ना ही बील वापस लिया गया है जिसका विरोध किसान संगठन कर रहे है।
दिल्ली मे किसान अपने मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है, वही इस किसान आंदोलन ने आज पूरे भारत के नेशनल हाईवे को चक्काजाम कर आंदोलन करने का आव्हान किया था जिस पर राजनांदगांव जिला किसान संघ ने भी राजनादगांव के नेशनल हाईवे पार्रीनाला के पास सैकडो किसान बैठकर केन्द्र सरकार या कहे नरेंद्र मोदी के भाजपा सरकार के तीन कृषि बिल लाने के विरोध मे आज प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर चक्काजाम किया।
किसान कृषि बील और काला.बील वापस लेने की मांग पर जिला कांंग्रेस पार्टी ,आम आदमी पार्टी ,बहुजन समाज.पार्टी जैसे अंन्य राजनीतिक पार्टीयो ने किसानोके चक्काजाम को समर्थन किया वही लगभग 3 घंटे चले इस चक्काजाम मे नेशनल हाईवे के दोनो.तरह हजारो गाडिया जाम खडी रही । किसान के इस चक्काजाम मे जिला कांंग्रेस. पार्टी के जिला अध्यक्ष ,कांंग्रेस के सभी विधायक विधायक नदारत रहे। किसान अपनी मांगो को लेकर 73 दिनो से आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार कब इस बात को संज्ञान मे लेती है और.कब किसानों कीमांग पूरी होगी यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा।