बदहाल स्वास्थ व्यवस्था की शिकार हुई 4 साल की मासूम, समय पर इलाज न होने से बिगड़ी तबीयत… डॉक्टरों ने दी पैर काटने की सलाह, पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए भाजपा नेता गौरीशंकर
रायपुर। मामला रायपुर के एम्स अस्पताल का है। जशपुर में निवासरत रूखसाना कुरैशी अपनी चार साल की नन्ही बेटी रिम्सा कुरैशी के साथ रहती है मिरगी के शुरूवाती लक्षण को देखते हुए जिले के अस्पताल मे बेटी का ईलाज करवाया लेकिन ईलाज होना तो दूर बच्ची का एक पैर पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया है और आज एम्स के डॉक्टर ने पैर काटने की सलाह परिवार को दी है।
रिम्शा का परिवार बेहद गरीब है और इस जंग को बच्ची की माँ अकेली ही लड रही है। तमाम तरह के जांच और पैसो की तंगी ईलाज मे सबसे ज्यादा आड़े आ रहा है। फिर भी मां ने उम्मीद नही छोडा है मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास फौरन एम्स पहुचें और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी प्रदान की।
बच्ची की मां ने बताया जशपुर के बाद रांची भी वो गयी थी लेकिन वहाँ भी डाक्टर ने हाथ खडा कर दिया है लेकिन मै आखरी सांस तक अपनी बेटी के लिये लडूंगी इस दौरान बच्ची की मां ने रायपुर वासियो से मदद की गुहार भी लगाई है।