कोरोना वैक्सीन: बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, अगले महीने से लगेगा कोरोना का टीका
नई दिल्ली। बुजुर्गों को सरकार अगले महीने कोरोना का टीका लगाना शुरू कराने जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि अगले माह किसी भी सप्ताह में टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो सकता है, जिसके तहत इन लोगों को टीका दिया जाएगा।
उन्होंने कहा- देश में तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों व अन्य फ्रंटलाइन वर्करों के लिए टीकाकरण का पहला और दूसरा चरण चल रहा है। इनमें से 50 लाख लोगों को कोरोना टीका की एक-एक खुराक दी जा चुकी है।