जकाँछ के अनुसूचित जनजाति विभाग का हुआ गठन, विक्रम नेताम बने प्रदेश अध्यक्ष
रायपुर – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एवं महामंत्री महेश देवांगन की अनुशंसा पर पार्टी के युवा नेता विक्रम नेताम को अनुसूचित जनजाति विभाग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बुधवार को सागौन बंगले में अमित जोगी ने विक्रम नेताम को नियुक्ति पत्र सौंपा और फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान अमित ने विक्रम को नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा को प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हमें सक्रिय रूप से काम करना होगा।