VIDEO: नाबालिक से पुलिस कस्टडी में बर्बरता, परिजनो ने लगाएँ गुप्तांग के बाल जलाने का आरोप… जिम्मेदार कौन?
मुंगेली। देश-प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहें हैं लेकिन ये मामला पुलिस कस्टडी में बर्बरता का हैं। मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली थाना का हैं जहां नाबालिक से पुलिस कस्टडी में बर्बरता का आरोप के साथ-साथ गुप्तांग के बाल को जलाने जैसा अमानवीय कृत्य का आरोप लगाया गया हैं।
परिजनो ने बताया की अपचारी बालक को आत्महत्या करने की चेतावनी व सामान्य मारपीट के आरोप में आईपीसी की धारा 452 के तहत गिरफ्तार किया और नाबालिक को रात में कस्टडी रखा गया था। परिजनो ने पुलिस पर आरोप लगते हुए बताया नाबालिक के साथ मारपीट हुई हैं और शरीर मे चोट के निशान भी मौजूद हैं।
मामले के बाद आम जनता द्वारा प्रशासन के प्रति कई सवाल उत्पन्न हो रहें हैं। परिजनो की माने तो तो उन्होने पूरी घटना का आरोप पुलिस पर लगाया हैं और लगाएँ भी क्यों नही? आखिर नाबालिग उनके हिरासत में था। मामले में कितना सच और कितना झूठ हैं इसका खुलासा जल्द होगा। मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।