ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी की हुई मौत,पल्स पोलियो का मितानिनों से डेटा कलेक्शन लेकर वापस लौट रहे थे कर्मचारी
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव– जिले के डोंगरगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले गुंगेरी नवागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पदस्थ आरएचएमओ अपने ड्यूटी के दौरान पल्स पोलियो अभियान मे सुपरवाइजर के लिए स्वास्थ्य कार्याकर्ताओं और मितानिनों से डेटा कलेक्शन के लिए गये हुए थे और अचानक ड्यूटी के दौरान मौत हो गई।डोंगरगांव स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ रागिनी चंद्रे से मिली जानकारी के अनुसार आरएचएमओ देवकांत वैष्णव गुंगेरी नवागांव पदस्थ थे और वे पल्स पोलियो अभियान के तीसरे दिन सुपरवाइजर के लिए ग्राम माथलडबरी गये थे और लौटते समय रास्ते मे चक्कर आया और वे गिर गये थे वही साथ मे चल रहे आंगनबाड़ी के कार्याकर्ताओं ने इस बात की सूचना स्वास्थ्य विभाग डोंगरगांव को दी और तुरंत डोंगरगांव से मेडिकल टीम मौके पर पहुचकर जान बचा पाती तब तक स्वास्थ्य कर्मचारी देवकांत वैष्णव ने दम तोड चुके थे ।देवकांत वैष्णव कोरोना काल में कोविड _ 19 सेंटर मे लगातार कोरोना वारियर्स के रूप मे ड्यूटी दे रहे थे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आरएचएमओ देवकांत वैष्णव डेटा कलेक्शन के बाद संध्या मिटिंग मे भी शामिल होने वाले थे इसी दौरान ड्यूटी करते हुए उनकी मौत हो गई।