December 23, 2024

जल ससाधन उपसंभाग देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी पर दुर्व्यवहार पूर्ण व्यवहार एंव धमकी देने का आरोप,सहायक अभियंता संघ ने मामले की शिकायत करते हुए एसडीओ को तत्काल हटाने की किया मांग नही तो धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी

0
IMG-20210203-WA0031

संवाददाता – प्रतिक मिश्रा


मैनपुर – गरियाबंद जिले के जल संसाधन उपसंभाग देवभोग में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई के उपर सहायक अभियंताओं ने हमेंशा दुर्व्यवहार पूर्ण व्यवहार करने गाली, गलौच करने देख लेने की धमकी देने और वेतन कटौती की धमकी देने के साथ हमेशा अभद्रातापूर्वक व्यवहार किये जाने का गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत संभागीय अध्यक्ष छत्तीसगढ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियन छत्तीसगढ एंव अधीक्षण अभियंता जल संसाधन एंव भूल जल संर्वेक्षण मंडल रायपुर से किया है, साथ ही जल संसाधन उपसंभाग देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई को तत्काल हटाने की मांग किया है, और मांग पुरा नही होने पर धरना प्रदर्शन करने तक की चेतवानी दिया है।


जल संसाधन उप संभाग देवभोग के सहायक अभियंता डी.के पाठक ने लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि जल संसाधन उपसंभाग देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई द्वारा 28 जनवरी 2021 को दुरभाष में दुर्व्यवहार पूर्ण व्यवहार किया एंव उनसे गाली गलौच किया तथा देख लेने की धमकी दी देते हुए वेतन कटौती की भी धमकी दी गई, हमेंशा समस्त उनके अधिनस्थ कर्मचारियाें के साथ उनके द्वारा अभद्रापूर्वक व्यवहार किया जाता रहा है, और एसडीओं. आर. के सिंघई मुख्यालय में हमेशा अनुपस्थित रहते है, जिसके चलते हम अधिनस्त कर्मचारी मानसिंक एंव शारीरिक रूप से प्रताडित हो रहे है, जिसकी लिखित शिकायत छत्तीसगढ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियन के अध्यक्ष के साथ अधीक्षण अभिंयंता जल संसाधन एंव भू जल संर्वेक्षण मंडल रायपुर से किया गया है, पाठक ने आगे बताया अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई को तत्काल देवभोग से हटाया जाए अन्यथा अनुविभागीय  के समस्त कर्मचारी धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे।


क्या कहते है प्रांताध्यक्ष
छत्तीसगढ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियन के प्रांताध्यक्ष आर.के रिछारिया ने चर्चा में बताया कि देवभोग में पदस्थ जल संसाधन विभाग के सभी अभियंताओं ने एसडीओं आर.के सिंघई के द्वारा उनके साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार पूर्ण व्यवहार गाली, गलौच एंव गोपनीय प्रतिवेदन में विपरित टिप्पणी लिखने वेतन कटौती की धमकी दी जाने की लिखित शिकायत किया है, और एसोशियन के द्वारा पूर्व में भी एसडीओं आर.के सिंघई को समझाईस दी गई थी लेकिन उनके द्वारा लगातार अपने अधिनस्त कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है जो गलत है, जिसकी शिकायत छत्तीसगढ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोशियन द्वारा सचिव छत्तीसगढ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर में किया गया है और सिंघई को तत्काल देवभोग से हटाने की मांग किया गया है जल्द कार्यवाही नही होने पर एसोशियन के द्वारा आगे की कार्यवाही किया जायेगा।


विधायक पुजारी ने कहा तत्काल हटाये एसडीओं सिंघई को 
बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि सिंचाई विभाग देवभोग के एसडीओ आर.के सिंघई का व्यवहार ठीक नही है, उनके द्वारा क्षेत्र के जनता के साथ भी अच्छा व्यवहार नही किया जाता कई बार शिकायत मिला है, साथ ही हमेशा मुख्यालय से नदारत रहते है, ऐसे एसडीओं को तत्काल हटाया जाए, इसकी शिकायत कल मै स्वंय करूंगा।
डमरूधर पुजारी विधायक बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र
मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से किया जायेगा – संजय नेताम 
बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एंव जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि सिंचाई विभाग देवभेाग के एसडीओं आर.के सिंघई जनपद की बैठक में भी नही आते मै जब जनपद सदस्य था तो उन्होने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार पूर्वक बात किया था, लगातार उनकी शिकायत मिल रही है, उनके द्वारा उंची पहुच का धौस दिखाया जाता है, नेताम ने कहा ऐसे अधिकारी छत्तीसगढ सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं पर जंहा पानी फेर रहे है वही सरकार के छवि को भी खराब करने पीछे नही हट रहे है श्री नेताम ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एंव जल संसाधन मंत्री से शिकायत कर उन्हे तत्काल देवभोग से हटाया जायेगा ।
संजय नेताम जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद
क्या कहते है एसडीओं
इस सबंध में चर्चा करने पर जल संसाधन उपसंभाग देवभोग के अनुविभागीय अधिकारी आर.के सिंघई ने चर्चा में  बताया कि उनके द्वारा कोई दुर्व्यवहार नही किया गया है मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नही है कौन क्या शिकायत किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed