December 23, 2024

28 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाली नेपाल की बैंडिट क्वीन और जय वीरू को बस्तर की खाकी में दिल्ली से धर दबोचा

0
IMG_20210202_114803_copy_1280x663

संवाददाता –  विजय पचौरी 

 जगदलपुर –  बस्तर आपने ऑनलाइन ठगी के मामले देखे और सुने होंगे। अब हम आपको एक ऐसे ऑनलाइन ठगी करने  वाली एक महिला और  दो नटवरलाल की कहानी बता रहे हैं जो लोगों को अपने जाल में फसाकर लाखों की ठगी किया करते थे यह लोग के महंगे शौक ने इन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया यह जो आप अपने टीवी स्क्रीन पर तस्वीरें देख रहे हैं।

यह कोई आम लोग नहीं यह लाखों की ठगी करने वाले वीआईपी लोग हैं इन लोगों ने कई लोगों को अपने जाल में फंसा कर लाखों रुपए की ठगी की है इनके मासूम चेहरे पर मत जाइए ये बड़े ही शातिर बदमाश हैं हाथ में हथकड़ी और खाकी के पीछे खड़े यह लोग कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुके हैं अब यह खुद ही बस्तर खाकी के जाल में फंस चुके हैं इनके चेहरे पर जो खौफ आप देख रहे हैं यह बस्तर पुलिस का खौफ है इन्होंने जगदलपुर के एक व्यक्ति से 28 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की है और इनके महंगे शौक में आज इन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया इन ऑनलाइन ठगी करने वाले लोगों को पुलिस अधीक्षक दीपक झा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिद्धार ने पहुंचाया ऐसी जगह कि इनके होश उड़ गए पहले तो खाकी ने इनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना रोप दिखा ना चाहा लेकिन खाकी के सामने मुर्दे भी अपना गुनाह कबूल कर लेते हैं लेकिन ये तो जीते जागते इंसान थे बस्तर की पुलिस ने तीन-चार घंटे की पूछताछ के बाद उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और इन्हें पहुंचा दिया उस जगह जहां गुनाह करने वालों की सजा मिलती है यानी की सलाखों के पीछे

मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर का है जहां फेसबुक के माध्यम से फ्रेंडशिप कर आर्थिक ठगी करने के मामले में नेपाली मूल के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया 2020 में इन तीनों लोग ने जगदलपुर के रहने वाले 70 साल के सरदार दरबारा सिंह से फ्रेंडशिप कर गिफ्ट सामान भेजने एवं गिफ्ट के कस्टम ड्यूटी के नाम पर दरबारा सिंह से अलग-अलग किस्तों में कुल 28 लाख रुपए अपने खाते में ठगी कर जमा कराया गया था जब दरभा दरबारा सिंह को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं तब उन्होंने बोदघाट थाने में जाकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई खाकी ने ठगी की कहानी सुनने के बाद पुलिस हरकत में आई और एक टीम गठित कर दिल्ली रवाना की गई पतासाजी कर आरोपी शोभराज थापा रेणुका गोसाई  और राजू हितांग को दिल्ली से पकड़ा आरोपियों के कब्जे से खाकी ने डेढ़ लाख रुपए नगद एक पासपोर्ट नेपाल का 5 नग मोबाइल दो नग पासबुक दो नग चेक 10 नग एटीएम ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड पैन कार्ड अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं इस मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 एवं 66 D आईटी का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है अब इन तीनों नेपाल के रहने वाले ठगों को खाकी ने सलाखों के पीछे पंहुचा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed