VIDEO: युवा व्यापारी को नक्सलियों के नाम पर मिली धमकी, फोन पर मांगी 50 लाख की फिरौती… मकान में रखे समान को जलाने की कोशिश
संवाददाता : संतोष कुमार
बीजापुर। बीजापुर के युवा व्यापारी धनोज साहू को नक्सलियों के नाम पर धमकी मिली है। बता दें व्यापारी को फोन पर 50 लाख रुपयों की फिरौती मांग गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, व्यापारी को 50 लाख की रकम न देने पर परिवार समेत जान से मारने और दुकान को आग लगाने की भी धमकी मिली है।
बता दें, व्यापारी को बीती रात 10 बजे तक रुपए देने की मोहलत दी गई थी जिसके बाद पैसे नही दिए गए तो रात को व्यापारी के निर्माणधीन मकान में रखे फर्नीचर जलाने की कोशिश की गई हैं फिलहाल पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में कर दी हैं। संबंधित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहे भूपेश एक्सप्रेस के साथ।