भूत-प्रेत के चक्कर में मां ने किया बेटी का कत्ल, आंखे निकाल व जीभ काटकर कर रही थी प्रार्थना
ब्राजील| दुनिया में माँ और उसकी संतान का रिश्ता सबसे अनमोल होता है ,लेकिन ब्राजील से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक मां ने अंधविश्वास के चलते हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं और अपनी बेटी को मार डाला। ब्राजील के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मां को पांच साल की बच्ची की हत्या करने के लिए रविवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के पूछे जाने पर महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। ब्राजील के आउटलेट फोल्हा डे अलागास के मुताबिक जोसिमारे गोम्स नाम की महिला ने पहले अपनी बच्ची की दोनों आंखों को बाहर निकाल दिया और फिर उसकी जीभ का हिस्सा काट दिया। महिला ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी बच्ची की हत्या इसलिए की क्योंकि उसके ऊपर ‘भूत का साया’ आ गया था।
अंधविश्वास से जकड़ी इस महिला ने इस हत्या को घर के बाथरूम में अंजाम दिया। बच्ची की नानी मारिनहो दा सिल्वा ने शाम चार बजे पुलिस को फोन कर मदद के लिए बुलाया। 30 वर्षीय महिला ने अपने बेटी के साथ खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। घरवारों के कई बार कहने पर भी महिला ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया।
बाथरूम से निकलने वाली नाली से खून आता देख परिवार वाले और ज्यादा घबरा गए। आखिरकार बच्ची की नानी ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया और उन्होंने देखा कि बाथरूम की फर्श पर बच्ची वीभत्स हालत में पड़ी हुई है। उसकी आंखे निकाल ली गई थीं और जीभ को काट दिया गया था।
बच्ची के बगल में मां बैठकर प्रार्थना कर रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम के मुताबिक बुरी तरह से घायल बच्ची की सांसे चल रही थी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया गया|