सीएम बघेल ने महात्मा गांधी को किया याद, कहा- ‘गांधी जी आज भी हमारे दिलों में हैं’
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महात्मा गांधी को याद करते हुए ट्वीट किया; तानाशाही, अत्याचार के बादल चंद पल अंधेरा तो कर सकते हैं लेकिन सच्चाई और अहिंसा के सूरज के आगे उनको एक दिन नतमस्तक होना ही पड़ता है।
गांधी जी आज भी हमारे दिलों में हैं। वो हर रोज़ फिर उनका कत्ल करने की कोशिश करते हैं….लेकिन हर रोज़ हार जाते हैं।