विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत विधानसभा क्षेत्र में की विकास कार्यो के सौगातों की बौछार
कोरिया। सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो का भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में लगातर विकास कार्यो के सौगातों की बौछार लगा दी। विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 15 लाख 91 हजार की मिली प्रशासकीय स्वीकृति, क्षेत्र के लोगो मे हर्ष व्याप्त है।
विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यो को प्राथमिकता दिए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का माननीय विधायक एवं क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया है। जहाँ भाजपा सरकार के रहते जिन मूलभूत सुविधाओं के लिए क्षेत्र के लंबे समय से भटक रहे थे, वहीं कांग्रेस की सत्ता में आने के साथ ही क्षेत्र का विकास तेजी हो रहा है।
माननीय विधायक की पहल पर राज्य शासन ने विधानसभा क्षेत्र के पहुँचविहीन क्षेत्रो में सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने ग्राम पंचायत पसौरीमें 18 लाख,हस्तिनापुर 19 लाख 10 हजार,चनवारीडाँड़ 20 लाख,रोकड़ा19 लाख 50 हजार,बिरौरीडाँड़ 7 लाख,केलुआ 18 लाख,साल्ही 48 लाख 62 हजार,हस्तिनापुर11 लाख, मैनपुर 16 लाख 19 हजार,सोनहत 19 लाख व ओदारी में 19 लाख 50 हजार विकास कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की हैं।