सफेद मिट्टी की खुदाई के दौरान मिट्टी के धसकने से 10 से ज्यादा महिला-पुरुष दबे, राहत-बचाव कार्य जारी
कोरिया। सफेद मिट्टी की खुदाई करते समय अचानक मिट्टी के धसकने से मलवे में 10 से भी ज्यादा लोग चपेट में आ गए। मलबे में दबे लोगो की आवाज सुन आस पास के लोगो ने उन्हें लिकाला, उपचार के लिए 108 से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है, महिला समेत तीन की हालात गंभीर बताई जा रही है।
“10 से भी ज्यादा महिला पुरुष मलवे में दबे”
कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम अमरा के जंगल से होकर गुजरने वाली नदी के किनारे भारी संख्या में ग्रामीण सफेद मिट्टी लेने गए हुए थे । कुछ लोग खोह में घुस कर सफेद मिट्टी निकाल रहे थे कि उसी वक्त स्थल के धसकने से 10 से भी ज्यादा महिला पुरुष मलवे में दब गए। घटना की सूचना मिलते घटना स्थल पर लोगो भी भीड़ लग गई और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
“लोगो की मद्त से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया”
वही सूचना पर पहुची 108 एम्बुलेंस से गंभीर लोगो को जिला अस्पताल भेजा, कम जख्मी लोगो का इलाज भैसवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है।
“राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने बेहतर इलाज के दिए निर्देश”
राज्य मंत्री गुलाब कमरो ने जिला अस्पताल प्रबंधक से बात कर सभी घायलों का जल्द ही बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया है।