राजधानी में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा… पहले किया कत्ल, फिर थाने में की गुमशुदगी की शिकायत
रायपुर। थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत सेरीखेड़ी में हुये अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया हैं। मृतिका का पति ही निकला मुख्य आरोपी। बता दें आरोपी पति ने अपनी पत्नि मृतिका स्मिता बाकचे की मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत सेरीखेड़ी स्थित सात बंगला पास हत्या की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका की मानसिक स्थिति ठीक न होने से आये दिन दंपत्ति के मध्य विवाद व झगड़ा होता था। आरोपी ने मृतिका के सिर एवं चेहरे पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
सायबर सेल एवं थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को गिफ्तार किया गया हैं वहीं पुलिस को गुमराह करने हेतु आरोपी थाना मंदिर हसौद आकर अपनी पत्नि की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था। आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 26/21 धारा 302 भादवि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।