December 23, 2024

HOT ऐक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म डायरेक्टर Sajid Khan पर लगाया यौन शोषण का आरोप, पहले खोला पेंट की चैन फिर….

0
images (4)

मुंबई। यंग फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की ‘हत्या’ के बाद बॉलिवुड में एक से एक घिनौनी घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा द्वारा यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप से जुड़ा है। मशहूर मॉडल और अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने फराह खान (Farah Khan) के भाई साजिद खान के खिलाफ यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाये हैं। शर्लिन ने आरोप लगते हुए ट्वीट किया कि साजिद खान ने अपना लिंग (penis) बाहर निकाल लिया और उसे इसे महसूस करने के लिए कहा।

साजिद खान इससे पहले भी पत्रकार करिश्मा उपाध्याय द्वारा किए गए आरोपों सहित कई अन्य आरोपों का सामना कर रहे हैं। करिश्मा ने भी साजिद पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान उनके सामने अपना penis बाहर निकाल लिया था।

वहीँ एक और अन्य प्रसिद्ध अभिनेता राशेल व्हाइट (Rachel White) ने भी साजिद के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे। यहां तक ​​कि स्वर्गीय जिया खान ने भी 2018 में देश को हिला देने वाले मी टू आंदोलन (Me Too movement) के दौरान साजिद खान पर आरोप लगाने वाली छठी महिला हैं।

गौरतलब है कि साजिद पर आरोप लगाने वाली महिलाओं कि ये सूची यहीं ख़त्रम नही होती है। करिश्मा की बहन ने भी आरोप लगाया कि साजिद खान ने फिल्म हाउसफुल (Housefull) की शूटिंग के दौरान जिया को उनकी ब्रा (Bra) और टॉप (Top) उतारने के लिए कहा था।

करिश्मा की बहन ने ये भी कबूल किया कि 16 साल की उम्र में उनके साथ भी साजिद द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया था।

साजिद खान फिल्म हे बेबी (Hey Baby), हाउसफुल, हिम्मतवाला (Himmatwala) और हमशकल्स (Humshakals) का निर्देशन कर चुके है। साजिद को द इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन (The Indian Film and Televison Directors’ Association) ने एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था, जिसे 10 दिसंबर, 2019 को हटा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed