भगौड़ी दुल्हन: रईस लड़को को फसाकर करती थी शादी, टॉयलेट जाने के बहाने से हो जाती थी फरार
जालना। पुलिस ने तीन महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दुल्हन दिलाने का वादा करके रईस लोगो को ठगने का मामला सामने आया है | इन ठगियों ने तीन गुजरातियों को दुल्हन दिलाने की बात कही, जालना जिले में राहुल नामक ‘एजेंट’ से संपर्क किया था| आरोपी ने उनसे कथित रूप से कुछ रुपये लिए थे। पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी और उसके सहयोगी ने इन तीनों का तीन महिलाओं से परिचय करवाया और फिर वे आठ जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए।
उन्होंने बताया कि नव-विवाहित दंपति जब एक एसयूवी से गुजरात के लिए रवाना हुए, बीच में महिलाएं शौच का बहाना बनाकर उतर गईं और फिर वापस नहीं लौटीं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इस बीच एजेंट ने दुष्परिणाम की धमकी दी और गुजरात चले जाने को कहा। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जालना से तीन महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 30000 रुपये और कुछ मोबाइल फोन बरामद किए हैं।