महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा, पहले दरवाजा खटखटाया, फिर… दरवाजा खोलते ही पीड़िता से बनाया शारीरिक संबंध
संवाददाता: प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। गरियाबंद सिटी कोतवाली थाना की बड़ी कार्यवाही, बता दें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया हैं।
पूरा मामला:
मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है जहां के एक पीड़िता ने दिनांक 19.01.2021को सिटी कोतवाली गरियाबंद में आकर थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो को बताई कि दिनाँक 17.01.2021 की रात करीबन 09:30 बजे जब वह खान खाकर सो रही थी तभी गांव का एक लड़का मुकेश उर्फ लुकेश आया और दरवाजा खटखटाया दरवाजा खोलते ही पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारिरिक संबंध बनाया है, घटना को घर वालों तथा परिवार वालों से राय लेकर रिपोर्ट करने आना बताई जिसके बाद तुरंत धारा 458, 376 भादवि का एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामला गंभीर एवं महिला अपराध से सम्बंधित होने पर घटना की जानकारी तुरंत जिला के आला अधिकारियों का दी गई जिसके बाद जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, संतोष महतो के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद टी.आर. कंवर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक वेदवती दरियो द्वारा टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश में जुट गये। पता तलाश दौरान आरोपी मुकेश उर्फ लुकेश निषाद को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर पीड़ित महिला के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार किया गया। जिसे आज दिनांक 20.01.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि अजय सिंह, आर. चुमेश्वर ध्रुव, डिलोचन रावटे, मुरारी यादव, शिवलाल तिर्की, भूषण नागेश, सतीश साहू, आशीष सपहा, रविशंकर सोनवानी सत्यप्रकाश देवांगन, महिला आर. श्रद्धा खूंटे, ईश्वरी साहू की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी: मुकेश उर्फ लुकेश निषाद पिता बरातू राम उम्र 24 साल निवासी ग्राम कस थाना व जिला गरियाबंद (छ. ग.)