खुलासा: राजधानी में स्टील कंपनी के कैशियर से हुए लाखों के लूट-पाट में शामिल सभी 9 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा
रायपुर। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत मां कुदरगढ़ी स्टील कंपनी के कैशियर से हुए लाखों रूपये की डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए डकैती में शामिल 9 आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया हैं।
सीसीटीवी फुटेज:
पूरा मामला:
दिनांक 16-01-2021 को थाना उरला क्षेत्रांतर्गत सरोरा स्थित मां कुदरगढ़ी स्टील कंपनी के कैशियर से आरोपियों ने 31,00,000/- रूपये की डकैती की थी बता दें, आरोपी कंपनी से महज कुछ दूरी पर ही दिये थे लाखों रूपये की डकैती की घटना को अंजाम दिए थे।
आरोपी घटना को अंजाम देने के दौरान कैशियर को पाईप से मारकर आहत करने के साथ ही मिर्ची पावडर डाल दिये थे। पूरे मामले की जाँच पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं प्रकरण की माॅनिटरिंग की जा रहीं थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगभग 30 सदस्यीय अलग – अलग टीमों का गठन किया गया था। इसी दौरान घटना के मास्टर माइंड है हिन्छाराम साहू एवं हेमंत साहू एवं आरोपी हिन्छाराम साहू स्वयं भी मां कुदरगढ़ी स्टील कंपनी में हैं कार्यरत। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
बता दें, आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 30,000/- रूपये एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 20,000/- रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।