December 23, 2024

CM बघेल पहुँचे नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोडलवाही, माँ दंतेश्वरी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कि कार्यक्रम की शुरुआत

0
IMG-20210120-WA0098

संवाददाता : कामिनी साहू

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने एकदिवसीय दौरा के दौरान राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र छुरिया विकासखंड के ग्राम गोडलवाही पहुचे जहा अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज महासभा के शहीद शिरोमणी गैंदसिंह शहादत दिवस पर हुए शामिल।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने एकदिवसीय दौरा के दौरान राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र छुरिया विकासखंड के ग्राम गोडलवाही पहुचे जहा अखिल भारतीय हल्बा – हल्बी आदिवासी समाज महासभा के शहीद शिरोमणी गैंदसिंह शहादत दिवस कार्यक्रम मे पहुचे जहा सबसे पहले मंच मे शक्तिपीठ माँ दंतेश्वरी के चल चित्र पर द्धीप प्रज्वलित कर शहीद गैंदसिंह भाऊ भूमियाराजा परलकोट (सितरम )बस्तर के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया वही हल्बा ,हल्बी आदिवासी समाज के लोग अपने बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पाकर बहुत उत्साहित होकर जोरदार ताली बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया वही मंच पर समाज के मुखिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फूल माला से स्वागत किया

साथ ही मंच उपस्थित मंत्री अमरजीत भगत , संसदीय सचिव कुवर सिह निषाद , महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेडिया छत्तीसगढ़ शासन खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ,डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू , पूर्व विधायक भोला राम साहू,पूर्व विधायक खैरागढ़ गिरवर जंघेल सहित हल्ला हल्बी आदिवासी समाज के हजारो स्वाजाति महिला पुरुष लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते खुज्जी विधायक छन्नी चंदू ने कहा की 18 साल मे पहली बार इस क्षेत्र मे एक बार बुलावे पर कार्यक्रम मे आये इसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते आगे इस क्षेत्र मे काँलेज ,हाईस्कूल और सिचाई के लिए जलाशय की माँग की वही.कार्यक्रम को आगे संबोधित करते छत्तीसगढ़ के मंत्री अमरजीत भगत ने सभा को संबोधित करते छत्तीसगढ़ कांंग्रेस सरकार की तारीफ किया और भाजपा सरकार पर बरसे और कहा की भाजपा सरकार किसानो के हित मे काम करने.वाले कांंग्रेस सरकार पर केंद्र से दबाव बना चाहे लेकिन कांंग्रेस सरकार ने किसानो को 25 सौ रूपये दिया अभी तीन किस्त आ गई है और चौथे किस्त भी आने की बात कहे है।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की आदिवासी समाज के शहीद गैंदसिंह भाऊ के शहदत को नमन करते हुए कहा की आदिवासी समाज को एकत्रित करने का काम शहीद गैंदसिंह ने किया और अंग्रेजों ने राजा के महल के सामने फासी लगा दी वही देश के आजादी मे छत्तीसगढ़ के आदिवासी हल्बा समाज सबसे आगे रहे है और आजादी मे आदिवासी समाज का भरपूर सहयोग रहा छत्तीसगढ़ मे कुपोषण हटाने मुख्यमंत्री कुपोषण की योजना बनाई स्वास्थ्य शिक्षा और कोरोना काँल मे महुआ को 30 रूपये मे कांंग्रेस सरकार ने खरीदी है वही रोजगार गरंटी छत्तीसगढ़ मे सबसे अधिक काम किये है और कांंग्रेस सरकार की योजनाओं का बखान किया है।

वही किसानो के बारदाने की कमी का कारण केन्द्र के भाजपा सरकार पर आरोप लगया वही छत्तीसगढ़ की पहली कांंग्रेस सरकार है की गोबर खरीदने का काम कर रही है वही सिचाई के लिए सर्वे करा कर सिचाई का काम करने की बात करते आगे समाज के बच्चों के पढाई के लिए छात्रावास बनाने की घोषणा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed