VIDEO: 16 लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
संवाददाता : शोभा चंद्राकर
महासमुमद। महासमुंद जिले की कोमाखान पुलिस और साइबर सेल ने 16 लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार 6 आरोपी में से एक नाबालिग है । पुलिस ने आरोपियों से लूट के 12 नग मोबाइल, चार मोटरसाइकिल , 44800 रूपये नगद , एक देशी कट्टा ,दो नग जिंदा कारतूस , तीन चाकू , एक चापड जब्त कर धारा धारा 392 एवं आम्र्स एकट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है ।
15 जनवरी को ग्राम टेंगराही चैकी टूहलू थाना कोमाखान निवासी किसान परमानंद साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जिला सहकारी बैंक कोमाखान से धान विक्रय की राशि 49 हजार रुपए निकालकर अपने घर मोटरसाइकिल से जा रहा था। करीब 2.30 बजे धौराभाठा मोड़ के पास दो मोटरसाइकिल में सवार अज्ञात व्यक्ति छुरा जाने का रास्ता पूछने लगे उनको रास्ता बताया और घर की तरफ जाने लगा। इसी बीच धौराभाठा और टेंगहारी जंगल में चढ़ाई के पास उन्होंने मोटरसाइकिल से चाबी निकालकर पैंट की जेब में रखी राशि लूट ली। प्राथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ कर दी। इनकी तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक ने चार टीमें गठित की। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ठेलकोबेड़ा निवासी रूपेश भारी मात्रा में रुपए खर्च कर रहा है।
सूचना पर संदेही रुपेश की तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर उसने अपने साथी ठेलकोबेड़ा निवासी विद्या, दुर्गेश, अनूप, तोषराम और एक अन्य साथी के बारे में बताया। आरोपी रुपेश की निशानदेही पर विद्या, दुर्गेश, अनूप, तोषराम और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह खरियार रोड में किराना दुकान, कपड़ा दुकान, फैंसी दुकान में कार्य करते हैं और दुकान का साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रहता है तो इधर-उधर घूमते है और अपनी शानो शौकत बरकरार रखने के लिए कई जगह घटना को अंजाम दिए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तेंदूकोना, टेमरी-बिंद्रराव- पतेरापाली रोड, टेमरी नाका, सेदभाटा बस्ती, भटगांव कोमाखान, तेंदूकोना सिकारीपाली रोड, बटोरा कसेकेरा, सलिहा आमसेना, सूअरमाल-देवरी-बाघमुंडा, बाराडेरा मंदिरहसोद, परकोम रोड ,पतेरापाली, ठेलकोबेड़ा, बोईरगांव, बकमा रोड, देवरी बांसकांटा से 12 नग मोबाइल और चार मोटरसाइकिल की लूट की थी उक्त आरोपी मोटरसाइकिल एवं लूट के मोबाइल को आपस में बंटवारा कर प्रयोग में लाते थे। पकडे गये आरोपी 16 लूट घटना में शामिल थे । जिनमें से 15 महासमुंद में और एक रायपुर में लूट किये थे ।