December 24, 2024

VIDEO: पुलिस अधीक्षक दीपक झा बस्तर पुलिस और साइबर सेल का परिजनों ने किया धन्यवाद, 24 घंटे के अंदर दोनों युवक युवती की खोज की और परिजन को किया सुपुर्द

0
IMG_20210120_170812_copy_1024x548

संवाददाता – विजय पचौरी 


जगदलपुर – बस्तर वृंदावन कॉलोनी के रहने वाले मुकुल अग्रवाल के पुत्र जिनकी उम्र 20 वर्ष है लाल बहादुर शास्त्री वार्ड जगदलपुर में रहने वाले राजेंद्र कुमार वाधवानी की पुत्री दोनों ही अपने घर में सोसाइट नोट छोड़कर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम चले गए थे दोनों ही युवक-युवति का प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों ही अपने घर से विशाखापट्टनम चले गए जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी

https://youtu.be/ej686XsULX0

तब परिजनों ने इस मामले पर बोदघाट और कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई खाकी और साइबर सेल हरकत में आई और 24 घंटे के अंदर दोनों ही युवक युवती को ढूंढ निकाला दोनों ही आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मिले दोनों को जगदलपुर लाया गया और परिजनों के सुपुर्द किया गया दोनों के परिवार वालों ने जगदलपुर पुलिस और साइबर सेल का धन्यवाद भी किया दोनों ही परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक दीपक झा का धन्यवाद किया जगदलपुर टीआई एमन साहू को फूल का गुलदस्ता देकर मिठाई भी खिलाई जगदलपुर बस्तर पुलिस लगातार बेहतरीन काम करने से जानी जा रही है पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर खाकी बेहतरीन काम कर रही है जिसको लेकर जगदलपुर बस्तर के लोगो में बस्तर पुलिस के प्रति विश्वास जागा है लोग अब  अपनी समस्याएं लेकर के पुलिस के पास बेहिचक पहुंचते हैं खाकी भी लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण भी तुरंत कर रही है जिसका श्रेय बस्तर के पुलिस अधीक्षक दीपक झा को जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed