VIDEO: पुलिस अधीक्षक दीपक झा बस्तर पुलिस और साइबर सेल का परिजनों ने किया धन्यवाद, 24 घंटे के अंदर दोनों युवक युवती की खोज की और परिजन को किया सुपुर्द
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर – बस्तर वृंदावन कॉलोनी के रहने वाले मुकुल अग्रवाल के पुत्र जिनकी उम्र 20 वर्ष है लाल बहादुर शास्त्री वार्ड जगदलपुर में रहने वाले राजेंद्र कुमार वाधवानी की पुत्री दोनों ही अपने घर में सोसाइट नोट छोड़कर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम चले गए थे दोनों ही युवक-युवति का प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों ही अपने घर से विशाखापट्टनम चले गए जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी
तब परिजनों ने इस मामले पर बोदघाट और कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई खाकी और साइबर सेल हरकत में आई और 24 घंटे के अंदर दोनों ही युवक युवती को ढूंढ निकाला दोनों ही आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मिले दोनों को जगदलपुर लाया गया और परिजनों के सुपुर्द किया गया दोनों के परिवार वालों ने जगदलपुर पुलिस और साइबर सेल का धन्यवाद भी किया दोनों ही परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक दीपक झा का धन्यवाद किया जगदलपुर टीआई एमन साहू को फूल का गुलदस्ता देकर मिठाई भी खिलाई जगदलपुर बस्तर पुलिस लगातार बेहतरीन काम करने से जानी जा रही है पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर खाकी बेहतरीन काम कर रही है जिसको लेकर जगदलपुर बस्तर के लोगो में बस्तर पुलिस के प्रति विश्वास जागा है लोग अब अपनी समस्याएं लेकर के पुलिस के पास बेहिचक पहुंचते हैं खाकी भी लोगों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण भी तुरंत कर रही है जिसका श्रेय बस्तर के पुलिस अधीक्षक दीपक झा को जाता है