32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हेलमेट जागरूकता रैली,पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
संवाददाता – सूरज गुप्ता
बलरामपुर – जिला मुख्यालय बलरामपुर में 32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई ।हेलमेट जागरूकता रैली को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम एवं यातायात प्रभारी विकास नारंग,राजेंद्र साहू ने हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता रैली को रवाना किया। हेलमेट जागरूकता रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरी साथी साथ लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक भी किये । उन्होंने लोगों को बताया कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है। 32 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें लोगों को सीट बेल्ट पहनना हेलमेट लगाना,लाइसेंस ,बैध पेपर के साथ-साथ यातायात के समस्त नियमों की जानकारी के साथ लोगों को जागरूक की जाएगी।