बड़ी खबर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर… वहीं एक जवान घायल
बीजापुर। सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है। ताजा मामला बीजापुर के थाना तर्रेम क्षेत्र पूवर्ती के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है वही एक जवान के घायल होने की खबर मिली है। घायल जवान का नाम जागेश्वर पैकरा बताया जा रहा हैं, जो डीआरजी में पदस्थ है। घायल जवान को बेहतर उपचार हेतु एयर लिफ्ट कर जगदलपुर भेजा गया।
घटनास्थल से माओवादी वर्दी, साहित्य, बैटरी बिजली का तार, आईईडी एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई है उक्त मामले की पुष्टि बीजापुर एसपी कमल चंद कश्यप ने की है।