VIDEO: कुएं में मिला भालू का शव, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने निकाला बाहर
संवाददाता: इमाम हसन
सूरजपुर। सूरजपुर रेंज के पहाड़ गाँव के एक कुएं में एक भालू का कई दिन पुराना शव मिला है। भालू के का शव कुएं में मिलने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों की मदद से भालू के शव को बाहर निकाला गया।
दरअसल, पहाड़ गाँव में जंगल से लगा एक अनुपयोगी कुआं है लिहाजा ये कयास लगाये जा रहे हैं कि भालू भोजन के तलाश में जंगल की आया होगा और कुँए में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। फ़िलहाल वन विभाग की टीम ने भालू के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।