ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, 7 वर्षीय बच्ची की मौत.. 3 घायल
संवाददाता: प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद। वर्ष 2021 की शुरुआत से ही लगातार बड़े सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अमलीपदर पुलिस थाना क्षेत्र का है जहां ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिससे एक 7 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई वही 3 लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों द्वारा देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी राजपूत पहुंचे और मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।
बता दे, घटना से आक्रोशित परिवार वालों ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है और अपने कब्जे में रखा है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्बन यादव डाबरीगुड़ा, मकूद यादव कंडेकेला, शिवरात्रि यादव घायल हुए हैं।