December 24, 2024

वरुण धवन और नताशा की शादी जल्द, तैयार हो गयी मेहमानो की लिस्ट

0
images

मुंबई। 2021 में बाॅलीवुड में सबसे पहले विवाह रचाने वाले सेलेब्रिटी कपल वरुण धवन और नताशा के विवाह में आने वाले मेहमानों की लिस्ट तैयार हो गयी है। इस लिस्ट में बिग बी सहित तमाम बड़े सितारों के नाम है। पहले यह खबर आई थी कि वरुण धवन और नताशा दलाल ने यह तय किया था कि अलीबाग में शादी के स्थल पर वह किसी भी मेहमान को आमंत्रित नहीं करेंगे लेकिन अब उनका ह्रदय परिवर्तन हो गया है।

अब खबरें आ रही हैं कि 24 जनवरी को कुछ खास मेहमावरुण धवन और नताशा दलाल लंबे समय से एक नों को उन्होंने अपनी शादी में आशीर्वाद देने के लिए बुलाया हैस इनमें सलमान खान, करण जोहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और कटरीना कैफ जैसे नाम शामिल हैस इतना ही नहीं, इस लिस्ट में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है।

धवन परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया, शादी के अवसर पर सभी लोग को नहीं बुलाया जा सकता है। हालांकि कुछ लोगों को 24 जनवरी को अलीबाग में होनेवाली शादी के लिए बुलाया गया है जबकि 27 जनवरी को होने वाले वेडिंग रिसेप्शन में लगभग पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बुलाया गया है यह भी सुनने में आया कि वरुण धवन 5 दिन के शादी सेलिब्रेशन के बाद 15 दिनों के लिए हनीमून पर जाने वाले हैस हनीमून से वापस आने के बाद वह श्रीराम राघवन की फिल्म एक्कीस और जुग जुग जियो की शूटिंग पूरी करेंगे।

वरुण धवन बॉलीवुड अभिनेता है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंस वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।वरुण धवन और नताशा दलाल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैस दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते हैस वरुण की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती हैस उनकी पिछली फिल्म कुली नंबर 1 थीस इस फिल्म में उनके अलावा सारा अली खान की अहम भूमिका थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed