बड़ी खबर: अनियंत्रित ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे 20 लोगों को कुचला, 15 की मौत… अन्य घायल
गुजरात। गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हुआ है। कोसांबा में ट्रक ने 20 लोगों को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे। हादसा बीती रात किम-मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास हुआ। फुटपाथ पर सो रहे परिवार पर ट्रक चढ़ गया। 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 को हालत गंभीर में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया। हादसे के वक्त 6 महीने की बच्ची भी मां-पिता के साथ सो रही थी। हादसे के बाद वह लाशों के ढेर के बीच रो रही थी। पुलिस ने उसे तुंरत अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में शामिल राकेश रूपचंद हादसे वाली जगह से थोड़ी दूरी पर एक दुकान में काम करता था।
वह हर दिन दुकान के पास एक केबिन में सोता था, लेकिन सोमवार को केबिन में सोने के बजाय मजदूरों के साथ फुटपाथ पर ही सो गया और ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से 4-5 दुकानों के शेड भी टूट गए।पुलिस ने बताया कि ट्रक गन्ना लदे ट्रैक्टर के टकरा गया। इसके बाद ट्रक के ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।