Viral: अपनी पहनी हुई अंडरवेयर Online बेच रही हैं यह लड़की, हर महीने कमाती है 50 हजार से अधिक रुपए
अपनी पहनी हुई अंडरवेयर और हॉट्पैंट्स बेचकर एक लड़की न सिर्फ अपने कॉलेज की फीस भर रही हैं, बल्कि इससे वह हर महीने 600 पाउंड करीब 60 हजार रुपये की कमाई भी कर रही है. ग्रेजुएशन कोर्स करने वाली 30 वर्षीय मेल ब्राउन एक ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए दुनिया भर के लोगों को अपनी पहनी हुई अंडरगारमेंट्स बेचने का ऑफर देती है।
ग्रेजुएशन कोर्स करने वाली 30 वर्षीय मेल ब्राउन एक ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए दुनिया भर के लोगों को अपनी पहनी हुई अंडरगारमेंट्स बेचने का ऑफर देती है।
पिछले कुछ महीनों में उनकी वेबसाइट पर 20,000 से ज्यादा लोग विजिट कर चुके हैं
ब्राउन ने बताया कि उनके अंडरवेयर की डिमांड इतनी अधिक हैं, इन्हें बमुश्किल ही इन्हें कभी धोने की जरूरत पड़ती है.
फिजिक्स की पढ़ाई करने वाली ब्राउन ने बताया कि एक दिन मजाक में उन्होंने यूज किए हुए हॉलोवीन मास्क को एक बेवसाइट पर बेचने का ऑफर दिया।
ब्राउन को तब हैरानी हुई जब वो मास्क कुछ ही घंटों में बिक गया.
साथ ही उन्हें कई लोगों ने उनके हाथों में पहने हुए ग्लव्स को 15 पाउंड करीब 1400 रुपये में खरीदने का ऑफर दिया।