1 फरवरी से शुरू होगी तत्काल LPG सेवा, बुकिंग वाले दिन ही होगी सिलेंडर की डिलिवरी
नई दिल्ली। एलपीजी गैस की डिलिवरी के लिए किया जाने वाला लंबा इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड तत्काल सेवा लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सेवा के तहत उपभोक्ता को बुकिंग वाले दिन ही गैस सिलेंडर की डिलिवरी हो जाएगी। तत्काल सेवा 1 फरवरी को लॉन्च होगी। प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के कम से कम एक जिला या प्रमुख शहर से इस सेवा की शुरूआत होगी।
नोट के मुताबिक, इस सेवा के तहत बुकिंग के बाद उपभोक्ता को 45 मिनट के भीतर गैस सिलेंडर की डिलिवरी सुनिश्चित की जाएगी। केंद्र सरकार के ईज ऑफ लिविंग सिद्धांत और सेवाओं में सुधार के लिए सेवा को शुरू किया जा रहा है। देश में करीब 28 करोड़ उपभोक्ता हैं। इसमें से करीब 14 करोड़ उपभोक्ता इंडेन के पास हैं।