दर्दनाक सड़क दुर्घटना: ट्रक की टक्कर से 11 की मौत
नई दिल्ली। कर्नाटक के धारवाड़ जिले में इटिगट्टी गांव के पास सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को नौ महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अधिकतर लोग दावनगेरे जिले के थे। पुलिस के मुताबिक, लोग टैंपो में सवार होकर जा रहे थे, उसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए। सड़क दुर्घटना पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, कर्नाटक के धारवाड़ जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत होने से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी सांत्वना हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।