अवैध शराब परिवहन करते 3 आरोपी गिरफ्तार, 6 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हीस्की जप्त
संवाददाता: कामिनी साहू
राजनांदगांव। जिला पुलिस के द्धारा राजनांदगांव जिला मे अवैध शराब परिवहन और ब्रिकी पर अंकूश लगाने के लिए एक विशेष अभियान चला रहे है इसी.कडी मे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालबांधा मे मुखबिर के सुचना के आधार पर जालबांधा मे.गुप्ता दूकान के पास नाकेबंदी किया वही नाकेबंदी के दौरान एक सफेद कलर की कार इंदिरा आवास पारा जालबांधा की तरफ तेज गति से जाते दिखा मौके पर जाकर देखा तो कार क्रमांक CG 07 _ BS _ 9874 कृष्णा ऊर्फ राकेश बंजारे 30 वर्षीय आवास पारा वार्ड नं 09 जालबांधा के मकान के सामने खडी मिला था।
आरोपी राकेश बंजारे के पास 02 पेटी अंग्रेजी शराब व्हीक्सी शराब मध्यप्रदेश निर्मित प्रत्येक पेटी मे 50 _ 50 पौवा जमुला 18 बलक लीटर किमती 12000 रू तथा पास खडी कार के डिक्की मे 4 पेटी गोवा गोवा अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश निर्मित आरोपी परमजीत सिंह ऊर्फ पम्मी 32 वर्षीय शांति नगर वार्ड नं 10 क्वाटर नं 410 भिलाई व तेजराम साहू 27 वर्षीय डबरा पार.वार्ड नं 11 भिलाई जिला दुर्ग को अवैध रूप से शराब परिवहन करते पाये जाने से आरोपियों के कब्जे से कुल 06 पेटी शराब 36000 रूपये कीमत सहित 1 लाख कीमत की गाडी को बरामद.कर.तीनो आरोपियों को सलाखो के पीछे.मे पुलिस ने सफलता हासिल की है।