पत्रकारों पर भड़के CM नितीश, बीच सड़क में खड़े होकर डीजीपी को मिलाया फोन… जाने पूरा मामला
पटना। पटना में हुए इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद मामला काफी गंभीर हो गया हैं और जनता में भी काफी आक्रोश है।इसी से जुड़े सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपको जानकारी है तो बताइए… रूपेश के हत्यारे नहीं बचेंगे।
दरअसल, पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आखिर वे किसे सूचना दें तो इसपर नीतीश ने कहा कि आप सीधे बिहार के डीजीपी को जानकारी दीजिए। पत्रकारों ने आरोप लगाया कि बिहार के डीजीपी फोन नहीं उठाते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद डीजीपी को फोन मिलाया। मुख्यमंत्री के फोन को डीजीपी एसके सिंघल ने दो रिंग के बाद ही उठा लिया। फिर नीतीश ने उनसे कहा कि डीजीपी साहब फोन उठाया करिए।