छत्तीसगढ़ विंकलांग मंच 10 फरवरी को करेंगे धरना प्रदर्शन, सैकड़ों की तादाद में जिला मुख्यालय पहुंचकर एसडीम को सौंपा ज्ञापन
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश के दिव्यांग जन आज.भी उपेक्षित महसूस कर रही है आम लोगो के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रहे है और हर क्षेत्र मे अपना पर्चा लहराने मे कमी नही कर रहे है लेकिन अभी भी छत्तीसगढ़ विकंलाग मंच के दिव्यांग जन अपने विकलांग एकट 2016 को छ.ग शासन की सभी शासकीय विभागों मे अमल मे लाया जाए।
त्रिस्तरी पंचायत चूनाव मे विकलांगो को आरक्षण के हिसाब से सीट सुनश्चित करे,केंद्र सरकार द्धारा घोषित 21 प्रकार के विकलांगता चिन्हित की गई जिन्हे स्वास्थ्य के अधिकारी मान्य करे,विकलांगों को ग्रामीण आवास अलग से प्रदाय करे,अस्थी बधित 40 प्रतिशत विकलांगों को बैटरी चलित ट्रायसिकल दिया जाए।
बता दें, प्रमुख रूप से 12 मांगो को लेकर आने वाले 10 फरवरी को प्रदेश के कांंग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने के लिए आज सैकड़ों दिव्यांग जनो ने आज जिला मुख्यालय मे पहुचकर एसडीएम को ज्ञापन सौप कर प्रदर्शन करने की अनुमति ली है।