लोकसभा सांसद विजय बघेल कोरोना से संकम्रित, संपर्क में आने वाले लोगों से आइसोलेट होकर जांच कराने कि अपील की
रायपुर। दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल कोरोना संकम्रित हो गए है उनकी कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है सांसद विजय बघेल के अंदर सारे लक्षण मिले है उन्हें सर्दी-खांसी के अलावा बुखार के लक्षण सामने आया है।
सांसद विजय बघेल को पीछे दो दिनों से अस्वस्थ होने के बावजूद राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन में पाटन व भिलाई के धरनास्थल में शामिल हुए थे उस दौरान उनके संपर्क में कई कार्यकर्ता आये हैसांसद ने आज अपने निवासी पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच किया गया जिसमें एंटीजन टेस्ट किया गया और शाम को रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद सांसद विजय बघेल ने ट्वीटर पर पोस्ट कर जानाकरी दी है।
सांसद विजय बघेल में ट्वीटर में पोस्ट कर संपर्क में आने वाले लोगो को आइसोलेट होकर अपनी जांच करने की अपील की है बहरहाल सांसद विजय बघेल को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया है आपको बात दे कि सांसद विजय बघेल को 5 नवम्बर को सांस लेने की समस्या के चलते भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।