VIDEO: कोरोना वैक्सीन को लेकर CM बघेल का बड़ा बयान, कहा- ‘केंद्र सरकार को 3 करोड़ लोगो के साथ 132 करोड़ लोगों का भी वैक्सिनेशन करना चाहिए’
रायपुर। कोरोना वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- सिर्फ 3 करोड़ लोगों को ही नही बल्कि 132 करोड़ लोगों को भी केंद्र की तरफ से ही वैक्सिनेशन किया जाना चाहिए। जब सभी काम केंद्र अपने हाथों में ही रख रह है, तो वैक्सीन खरीदने राज्यों से क्यों कह रहे हैं?
उन्होंने कहा- आज वर्धा गया था, जहां गांधी जी लंबे समय तक रहे और देश की आजादी की लड़ाई की रणनीति वही बनती थी… उनसे जुड़ी और भी कई चीजें देखने का अवसर मिला… गांधी जी द्वारा बनाए एक मात्र संग्रहालय को देखने व गांधी के बारे में बहुत कुछ जानने समझने को मिला।
वहीं कॉंग्रेस पार्षद द्वारा मारपीट मामले में भाजपा के कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल को लेकर उन्होंने कहा- भाजपा को बताने की ज़रूरत नही है उनके राज में सीएम हाउस के सामने डकैती होती है, महिला पुलिस का बलात्कार होता है। उनके कारनामो की लिस्ट लंबी है… तो रमन सिंह उंगली उठाने से पहले अपने समय को याद करलें। अभी छत्तीसगढ़ में कानून का राज है, सभी की शिकायत पर कार्रवाई हो रही है।