VIDEO: किसानों के समर्थन में भाजपा ने किया आंदोलन, कहा- ‘किसानों का रकबा काटकर षड्यंत्र किया जा रहा हैं’
संवाददाता : इमाम हसन
सूरजपुर। पूरे देश सहित सूरजपुर ज़िले में इन दिनों किसान हितैसी बनने दोनों ही प्रमुख राजनैतिक पार्टियों में होड़ मची हुई है आय दिन कभी प्रदेश के सत्ता में काबिज कांग्रेस किसानों के समर्थन में आंदोलन कर रही तो देश के प्रधानमंत्री मोदी को सबसे बड़ा किसान हितैसी बता भाजपा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को घेरने में लगी हुई है, तो वहीं आज प्रदेश भाजपा के आव्हान पर सूरजपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कृषि उपज मंडी में जाकर किसानों के समर्थन में आंदोलन किया वहीं भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
इस दौरान भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल ने कहा कि जिन्हें कभी किसानों से मतलब ही नहीं रहा है, वह आज किसानों की हितों की बात केवल अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए कर रहे हैं किसानों का रकबा काटकर षड्यंत्र’ किया जा रहा बारदानों के लिए किसानों को भटकना पड़ रहा है टोकन के इंतेजार में किसान परेशान हैं।
किसानों का धान लेकर पैसे के रोज घुमाया जा रहा जिससे वह अपनी जरूरत की चीजें नहीँ ले पा रहा वहीं कृषि अधिनियम किसानों के हित में हैं, केवल कुछ लोग भ्रम फैलाकर किसानों तथाकथित हितैषी बनने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे जनता भली-भांति समझती है। उन्होंने कहा कि इस बिल से किसी किसानों का अहित नहीं हो रहा है लेकिन कुछ सियासी दलों की सियासी जमीन खिसक रही है, जिससे वे चिंतित हैं इसलिए लोगों को बरगलाया जा रहा हैं।