VIDEO: ओवरस्पीड वाहनों पर कार्यवाही जारी, स्पीड राडार गन से वाहनों की स्पीड नापकर कर रहे हैं कार्यवाही
बलरामपुर। बलरामपुर जिला मुख्यालय में यातायात विभाग स्पीड राडार गन वाहनों की स्पीड नापते हुए उन पर कार्यवाही कर रहा है। वही इस कार्यवाही के दौरान कारवाही स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा ओवरस्पीड वाहनों को नहीं बख्शी जाएगी।
बलरामपुर जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय के संयुक्त जिला कार्यालय के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर यातायात विभाग के प्रभारी विकास नारंग के द्वारा स्पीड रडार गन के माध्यम से वाहनों की स्पीड नापी जा रही है। वही ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। कार्यवाही के दौरान कार्यवाही स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम ने कहा ज्यादातर हादसेे स्पीड की वजह से होती हैं।
जिस पर लगाम लगाने के लिए स्पीड राडार ग़न कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने स्पीड राडार गन के गतिविधियों को बारीकी से आकलन भी किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम चाहते हैं कि हादसों हो लेकिन ज्यादातर हादसों में ओभर स्पीड वाहन शामिल है। जिस पर लगाम लगाने के लिए स्पीड राडार गन के माध्यम से कार्यवाही शुरू की गई है। और या समय-समय पर होती रहेगी स्पीड चलने वाले वाहनों को नहीं बख्शा जाएगा उन पर चालानी कार्यवाही के साथ-साथ अन्य अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जाएगी। वही खबर लिखे जाने तक दर्जनों वाहनों पर चलानी कार्यवाही की जा चुकी है देर शाम तक और भी वाहनों पर कार्यवाही होने की बात कही जा रही है।